पटना(शाद हुसैन)वैशाली की बेटी गुलनाज़ मामला को लेकर बिहार विधानसभा सत्र शुरु होने से पूर्व हंगामा चल रहा है.विधानसभा परिसर में कांग्रेसी विधायकों की जम कर नारे बाज़ी चल रही है.कदवा के विधायक शकील अहमद खान,भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा,हिसुआ की विधायक नीतू सिंह आदि प्रदर्शन में शामिल हैं.कोविड-19 के संक्रमण के बीच आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में दो दिन सदस्यों के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण होगा.सत्र को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.पहला सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है.
कांग्रेसी विधायक महिला विरोधी नीतीश सरकार शर्म करो,गुलनाज़ को इंसाफ दो,ज़ुल्म ज़्यादती की सरकार नहीं चलेगी का नारा लगा रहे हैं.मालूम हो की छेड़खानी का विरोध करने पर गुलनाज़ को अपराधियों ने मिट्टी तेल छिड़क कर जला दिया था.आग लगने से काफी झुलस गयी गुलनाज़ ने पंद्रह दिनों के बाद इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था.यह मामला अब काफी तूल पकड़ता जा रहा है.आज भाकपा गुलनाज़ को इंसाफ दिलाने के लिए राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च निकालने जा रही है.नीतीश सरकार गुलनाज़ मामला में पूरी तरह घिर चुकी है.आज से शुरु बिहार विधानसभा सत्र के दौरान गुलनाज़ मामला छाया रहेगा.भाकपा माले ने भी विधानसभा के अंदर इस मुद्दे को जम कर उठाने का मूड बनाया है.