पटना(मंथन डेस्क)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट को जारी किया.जिसमें 19 लाख नए रोजगार देने का वादा किया गया है.भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 11 संकल्प किए हैं. इनमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 19 लाख नौकरी देने का भी वादा किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास हमारा सबसे बड़ा वादा है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- एक करोड़ महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी. कोरोना वैक्सीन आने के बाद मुफ्त दिया जाएगा. तीन लाख लोगों को शिक्षक की नियुक्ति मिलेगी. किसानों की फसल एमएसपी दर पर खरीद होगी. उच्च शिक्षा में हिंदी पाठ्यक्रम लाया जाएगा
ख़ास बात:
• कोरोना का टीका जैसे ही ICMR द्वारा जारी किया जाएगा, हर बिहारवासी का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा.
• मेडिकल इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्स को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराएंगे.
• सभी विद्यालयों में एक साल में तीन लाख नई नियुक्ति का वादा.
घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, प्रेम कुमार, संजय जयसवाल, नंदकिशोर यादव, राधा मोहन सिंह और विवेक ठाकुर मौजूद थे.
भाजपा के 11 संकल्प
- सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन
- तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति
- आईटी सेक्टर में 5 लाख से ज्यादा रोजगार
- 50,000 करोड़ से 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी
- स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी
- 2024 तक दरभंगा एम्स का संचालन
- 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्का मकान
- हिंदी भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा
- अगले दो सालों में 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना
- मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश में नंबर बनाने का संकल्प
- मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखान, पान, मसाला, शहद, औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन