गया(मंथन डेस्क)उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के बलात्कार की घटना ने देश को शर्मसार कर दिया। लेकिन उसके बाद यूपी पुलिस ने जिस तरह से उक्त युवती का अंतिम संस्कार किया, वह उससे भी ज्यादा अमानवीय है। यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अबु ओबैदा उर्फ़ ताबिश पटेल ने कही। ताबिश पटेल ने कहा कि बलात्कारियों को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचाने के लिए अपना पूरा प्रशासन और पुलिस तंत्र को खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिसिया ज़ुल्म झेलना पड़ा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू धर्म की बात करने वालों ने एक पिता को उसकी बेटी की चिता भी नहीं जलाने दिया, ये अन्याय है। बेटी बचाओ का नारा देने वाले बेटी के भक्षकों के साथ खड़े हैं। यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि एक राज्य की सरकार और उसका प्रशासन विपक्षी नेताओं की आवाज़ को दबाने के लिए जितनी सख़्ती और तत्परता दिखा रहा है, उतनी कोशिश अगर क़ानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए किया होता तो आज देश की बेटियां सुरक्षित रहतीं। ताबिश पटेल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर यूपी पुलिस का अमानवीय व्यवहार देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। देश भर की सड़कों पर ज़ुल्म करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जाएगी। अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद के निर्देश पर देशव्यापी आंदोलन होगा।