सीमा के अन्दर चौकस हुई मोरंग जिला जन स्वास्थ्य कार्यालय की टीम
सीमांचल(विशाल कुमार) : कोरोना वायरस को लेकर पड़ोसी देश नेपाल में काफी सतर्कता बरती जा रही है. भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करने वाले लोगों को गम्भीरता पूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सेनेटाइजर से हाथ साफ करा कर ही नेपाल में प्रवेश करने दिया जा रहा है. जिला जन स्वास्थ्य कार्यालय मोरंग की टीम ने नेपाल के विराटनगर-रानी और भारतीय सीमा जोगबनी के बीच बैरियर स्थापित कर भारत से नेपाल में प्रवेश करने वाले पैदल यात्रियों , साइकिल सवारों , मोटर साईकिल , एम्बुलेंस से नेपाल में प्रवेश के लिए आने वाले लोगों की सतर्कता पूर्वक जांच पड़ताल की जा रही है