गया(ज़ैब ग़जाली)असेंबली चुनाव से पहले मगध में मुस्लिम हिस्सेदारी को लेकर संग्राम छिड़ गया है.मुस्लिम एकता मंच ने बिगुल फूंक दिया है कि उचित उम्मीदवारी नहीं तो वोट नहीं.सोमवार को हादी हाशमी स्कूल स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय बैठक कर मुसलमानों ने यह स्लोगन दिया है.मगध मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों की प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए अपनी हिस्सेदारी की मांग महागठबंधन और जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाना है .इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला स्तर के समस्त मुस्लिम बुद्धिजीवी और नौजवानों की बैठक में निम्नलिखित बातों पर एक राय बनी और सर्वसम्मति से यह बात तय पाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन या जनतांत्रिक गठबंधन मुस्लिमों को आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व नहीं देता है तो मुस्लिम समाज अपने क्षेत्र में परस्तिथि के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में या नोटा पे बटन दबाने का काम करेगा .

मुस्लिम समाज की बिहार प्रदेश में 16.9% की एक बड़ी आबादी है और कमोबेश मगध में भी उतनी ही बड़ी आबादी मुस्लिम समाज की है लेकिन 2015 के चुनाव में मुस्लिम समाज को 26 विधानसभा में से,एक भी विधानसभा पर महागठबंधन ने टिकट नहीं दिय और जिस हिसाब से इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मगध में टिकट मिलने की जो अटकलें चल रही हैं उसमें इस बार भी महागठबंधन या जनतांत्रिक गठबंधन मुस्लिम उम्मीदवारी को दरकिनार करने की कोशिश कर रहा है.इस मुहिम के अगुआ इक़बाल हुसैन कहते हैं कि मगध मुस्लिम एकता मंच अपना रुख साफ कर देना चाहता है कि अगर मगध में मुस्लिम की उम्मीदवारी कम से कम 6 सीटों पर नहीं तय की गई तो मुस्लिम समाज क्षेत्र के हिसाब से अपने संभावित प्रत्याशी को उतारने का काम करेगा

और सारे समस्त मुस्लिम समाज एकजुट होकर अपने प्रत्याशी को वोट करेगा चाहे इसके लिए जितनी बड़ी से बड़ी कुर्बानी देनी पड़े मुस्लिम समाज पीछे नहीं हटेगा और जिस भी गठबंधन ने हमारा मान सम्मान देने का काम किया हम उन दलों को बता देना चाहते हैं कि आने वाले चुनाव में मुस्लिम समाज तन मन धन से उनके द्वारा उतारे हुए प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा.इस अवसर पर जिला से निम्नलिखित लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जिसमें इक़बाल हुसैन,टीएच खान,अनवर अली खान, मौलाना अजमत उल्लाह नदवी ,मौलाना शमशाद, खालिद अमीन, नवाब अली जावेद अख्तर , डॉक्टर अख्तर हुसैन, सैयद गुलरेज हुसैन ,मोहम्मद वसीम ,शरीफ, खुर्शीद अख्तर, परवेज आलम, खान सैफी ,इमरान खान ,बादशाह, शाहिद इकबाल ,सरफराज खान, अफजल इमाम, मोहम्मद जाहिद, इब्राहिम ,फौजी इमाम, हसन रजा, सिराज, शकील, अशरफ उर्फ मुन्ना, वसीम खान , फ़ैज़ अहमद खान, जिगर सहित हजारों लोगों ने मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले अपनी उपस्थिति दर्ज कराई मंच का संचालन सैयद शाह शब्बीर आलम ने किया .