गया(दीपक)जिले के चाकंद बाड़ा में गोली चलने से भारी तनाव है.इस घटना के बाद शांतिबाग में जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है.शांतिबाग धरना स्थल पर दो दर्जन सेक्शन फ़ोर्स तैनात किया गया है.बाड़ा में पुलिस के आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं.गोलीबारी करने वाले तीन युवकों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया है.पकड़े गये युवकों का नाम नीरू कुमार,अनीस कुमार,कमलेश यादव है.गोलीबारी की यह घटना बाड़ा में नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहे अनिश्चितकालीन धरनास्थल की है.गिरफ़्तार तीन युवकों में एक झारखंड का रहने वाला है.कहा यह जा रहा है कि तनाव उत्पन्न करने केलिए दस लोगों के दस्ता ने धरना को निशाना बना कर गोली चलानी शुरू कर दी.अचानक गोलीबारी से धरनास्थल पर दहशत फैल गयी.इसी दौरान हिम्मत कर ग्रामीणों ने तीन को पकड़ लिया,शेष भागने में सफल रहे.बाड़ा में धरना 70 दिनों से चल रहा है.गोली चलने की खबर जैसे ही फैली दस से पंद्रह हज़ार लोग धरना स्थल पर जमा हो गये.भीड़ को क़ाबू करने के लिए कई थानों की पुलिस को लगाना पड़ा.जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर पकड़े गये युवकों को हिरासत में ले लिया.युवकों से थाने में पूछताछ चल रही है.इस घटना ने शाहीनबाग की घटना को ताज़ा कर दिया है.धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि वो किसी ख़ौफ़ में नहीं आने वाले,जब तक नागरिकता संशोधन क़ानून वापस नहीं हो जाता धरना चलता रहेगा.