पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रीन ब्रिगेड ने रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो का नेतृत्व ग्रीन ब्रिगेड के संरक्षक सोहैल खान व पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी इक़बाल हुसैन ने संयुक्त रूप से किया

मंथन डेस्क

GAYA:पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रीन ब्रिगेड ने रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो का नेतृत्व ग्रीन ब्रिगेड के संरक्षक सोहैल खान व पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी इक़बाल हुसैन ने संयुक्त रूप से कियाविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निकाला गया रोड शो गांधी मंडप से शुरू होकर गेवालबिगहा, पुलिस लाइन, एपी कॉलोनी, व्हाइट हाउस, नाज़रेथ स्कूल रोड होते हुए स्टेशन रोड, बागेश्वरी गुमटी, कॉटन मिल, रामशिला, कर्बला, पंचायती अखाड़ा, मौर्याघाट, किरानी घाट, सराय रोड, टावर चौक के रास्ते कोतवाली मोड़ स्थित शहीद स्मारक पर आकर समाप्त हुआ।

इस दौरान विभिन्न रास्तों और चौक चैराहों पर ग्रीन ब्रिगेड के क़ाफ़िले का ज़बरदस्त स्वागत किया गया। मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज मोड़ बागेश्वरी मोड़ पर नुक्कड़ सभा के दौरान बड़ी तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी लोगों ने ग्रीन ब्रिगेड से जुड़कर उनकी मुहिम उनका साथ देने की बात कही। करबला के पास गया करबला के ख़ादिम सैयद शाह शब्बीर आलम, साजिद इक़बाल सहित अन्य लोगों ने ग्रीन ब्रिगेड का स्वागत किया। ग्रीन ब्रिगेड के क़ाफ़िले को मौर्या घाट में मो. शाहिद व मोहल्ले के कई लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया। वहीं, सराय मोड़ पर स्थानीय वार्ड पार्षद सईद आलम, समाजसेवी मो. शकील, मो. इरफ़ान समेत कई स्थानीय लोगों ने ग्रीन ब्रिगेड का फूलों की बारिश कर इस्तक़बाल किया। इसके बाद पर्यावरण प्रेमियों का क़ाफ़िला कोतवाली मोड़ स्थित शहीद स्मारक पहुंचा जहां पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद और सोमनाथ कुमार व अन्य लोगों ने टीम का स्वागत किया। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर रोड शो का समापन हो गया।

रोड शो के दौरान जगह-जगह पर मानव श्रृंखला बना कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई। साथ ही, भाषणों के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। हर नुक्कड़ सभा के दौरान स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी सुरक्षा करने, जल का अपव्यय रोकने व उसका संरक्षण करने, बिजली को बर्बाद होने से रोकने व उसकी खपत कम करने आदि की शपथ दिलाई गई। साथ ही, अधिक से अधिक पौधारोपण करने का अभियान शुरू करने का फ़ैसला किया गया।

इस दौरान, डॉ. अख़्तर हुसैन, रिंकू सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, अरमान क़ादरी, सिराज ख़ान, शबाहत नूर, उपेंद्र पासवान, फ़ैसल रहमानी, लालजी प्रसाद, ललित कुमार, मो. मसीहउद्दीन, रेयाज अहमद, फ़िलज़ा सहर, प्रियरंजन डॉयर, बलंद इक़बाल सहित बड़ी तादाद में पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.