गया/मंथन डेस्क

गया-जहानाबाद-अरवल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन छेत्र से विधान परिषद चुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने अपनी मुहिम तेज कर दी है.शुक्रवार को वज़ीरगंज में आयोजित सभा में एनडीए की ताक़त दिखी पूरा एनडीए एकजुट नज़र आया.सांसद से लेकर विधायक तक ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी तो गया जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव की उपस्तिथि भी रही.मनोरमा देवी का चुनाव प्रचार अब रफ़्तार पकड़ चुका है.

आज वजीरगंज प्रखंड में विधान परिषद चुनाव की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय सिंह ने की.इस मौक़े पर एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी मौजूद थीं. साथ में गया के जदयू सांसद विजय कुमार मांझी, वजीरगंज विधानसभा के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह एवं गया जिला परिषद के उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने भी मनोरमा देवी की जीत के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.एनडीए नेताओं ने भारी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों को बताया कि मनोरमा देवी की जीत क्यों ज़रूरी है?

बताया गया कि जदयू प्रत्याशी मगध में महिलाओं की प्रतिनिधित्व कर रही हैं और उनके स्वावलंबन की लड़ाई को आयाम दे रही हैं.जनप्रतिनिधियों को मानदेय दिलाने के साथ अब उस राशि को बढाये जाने के लिए उनका संघर्ष भी जारी है.अपने निर्वाचन छेत्र के लोगों के सुख-दुःख में खड़ा रहना उनके व्यावहारिक स्वाभाव का हिस्सा है.महिला सम्मान की लड़ाई लड़ती रही हैं.

इस अवसर परवजिला परिषद सदस्य छोटू दास,जिला परिषद सदस्य नागमणि कुमार एवं जिला परिषद सदस्य पिंकी, प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद, जमुआ पंचायत के मुखिया परमानंद कुशवाहा, मोहित पंचायत के मुखिया संतोष कुमार साहू, अमेठी पंचायत के मुखिया अशोक पासवान, कारी पंचायत की मुखिया रेखा देवी, चिनार फतेहपुर पंचायत की मुखिया सविता कुमारी,पूरा पंचायत के मुखिया अविनाश मांझी,प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद,मुखिया मुरारी प्रसाद यादव,पंचायत समिति सदस्य सुरेश पासवान ,पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र मांझी ,वार्ड सदस्य गोरे लाल यादव ,वार्ड सदस्य लालू यादव, वार्ड सदस्य किशोर यादव आदि ने भी सभा को संबोधित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.