गया(ज़ैब ग़जाली)माउंटेनमैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी का परिवार इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है । सरकारी अमला के द्वारा किसी तरह की कोई मदद इस परिवार को अब तक नहीं पहुंच पायी है। ऊपर से परिवार की एक छोटी बच्ची सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है ।इस परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.परिवार के पास इलाज के लिए पैसा नहीं है।यह खबर जब मीडिया के माध्यम से जन अधिकार पार्टी (लोo)के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तक पहुंची।

तो उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमैर खां उर्फ टिक्का खां को पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद करने को कहा । उमैर खां ने मांझी के परिवार से मिलकर 25000 (पचीस हज़ार रुपया)की आर्थिक मदद की एवं आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में इस बच्ची के इलाज में जो भी खर्च लगेगा पार्टी के तरफ से उसे पूरा किया जाएगा। पप्पू यादव ने दशरथ मांझी के पुत्र से फोन पर बात की एवं आश्वासन दिया कि बहुत जल्द मैं परिवार से मिलने आ रहा हूं और जो संभव होगा पार्टी आगे भी मदद करेगी इस मौके पर युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष ओम यादव भी मौजूद थें।