मधुबनी/करीमुल्लाह

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. कार्यालयों, स्कूलों, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक पार्टियों सहित शहर में विभिन्न जगहों पर गणतंत्र दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन हो रहा है.इस अवसर पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज में चेयरमैन डॉ फैयाज़ अहमद ने झंडोत्तोलन किया.समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने मेडिकल और पारा मेडिकल के छात्रों को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति करने पर ज़ोर दिया.

मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर आसिफ अहमद और तौसीफ़ अहमद ने छात्रों को अनुशासन का पालन करने और पूरे मन से पढ़ाई करने की बात कही. मधुबनी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को मधुबनी के ज़िलाधिकारी द्वारा दुसरी बार आयुष्मान भारत योजना में बेहतरीन काम करने के लिए पुरस्कृत किया गया है,जो गौरव की बात है .मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मधुबनी जिला में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है.यहां पर बरिष्ठ डॉक्टर की टीम 24 घंटे अस्पताल प्रांगण में उपस्थित रहते हैं. जिससे मधुबनी जिला के काफ़ी लोग लाभान्वित हो रहे हैं और उनको अब दूसरे शहर जाने की जरुरत नहीं पडती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.