पटना/कमला कान्त पांडेय

सम्पतचक के जिला परिषद सदस्य स्तुति गुप्ता ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी को हराया. स्तुति गुप्ता को जहां सर्वाधिक 32 जिला पार्षदों का वोट मिला, वहीं अंजू देवी को महज 13 वोट प्राप्त हुआ. स्तुति संपतचक की प्रतिनिधि हैं. चुनाव में भी अंजू देवी से ही मुकाबला हुआ था और वहां भी अंजू को हार का सामना करना पड़ा था. अंजू दो जगह से भाग्य आज़मा रहीं थीं.फ़तुहा से उन्हें जीत मिली थी.वोटिंग ट्रेंड बताता है अंजू देवी के पुराने कार्य कलाप से पार्षद काफी नाखुश नाराज़ थे सो नए चेहरे स्तुति गुप्ता पर भरपूर भरोसा जताया. स्तुति बी टेक इंजीनियर है. बिहारशरीफ उसका मायका और संपतचक के कंपा में ससुराल है.

पूर्व में भी चुनाव लड़ी थी जो मामूली अंतर से हार गई थी. वह नोयडा यूपी के कारपोरेट की नौकरी छोड़ समाजसेवा में कूदी है. खुद तेली जाति की है. उन्होंने अंतरजातीय विवाह की है. दुसाध जाति से आनेवाले उनके पति डॉ रविन्द्र जहानाबाद सदर अस्तपाल में पदस्थापित हैं. स्तुति की छवि के आगे अंजू देवी का मैनेजमेंट नहीं चली. मतलब ज़िला पार्षदों ने धन लेने की जगह व्यक्तित्व को तरजीह दी है. स्तुति गुप्ता ज़िला परिषद के इतिहास में पहली ऐसी अध्यक्ष बनी जो उच्च शिक्षा प्राप्त है. उम्मीद है कि स्तुति ज़िला परिषद में सभी 45 सदस्यों को साथ लेकर विकास की गाड़ी को पटरी पर सरपट दौड़ायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.