आरा/मनीष

राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर ज़िला प्रधान कार्यालय में तमाम प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्ष की बैठक ज़िला अध्यक्ष वीरबल यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन संबंधी विषयों पर प्रमुखता से चर्चा की गयी। आगामी चुनावों को लेकर तमाम बूथों पर बी॰एल॰ए॰ का चयन, निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने सहित अन्य मुद्दों पर भी गहनतापूर्वक बात की गयी। ज़िलाध्यक्ष वीरबल यादव ने बताया की भोजपुर ज़िला अंतर्गत तमाम बूथों पर बी॰एल॰ए॰ का चयन पार्टी द्वारा कर लिया गया है साथ ही समय-समय पर उनकी मॉनिटरिंग भी जारी है। वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने को लेकर भी क़वायद तेज कर दी गयी है।

उन्होंने तमाम प्रखंड अध्यक्षों से भी विभिन्न प्रखंडो का जायज़ा लिया और निर्वाचक नामावली 2022 की लिस्ट भी सुपुर्द की साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसर तमाम प्रखंड अध्यक्षों को उक्त विषय को लेकर 20 नवंबर को पंचायत अध्यक्षों का बैठक बुलाने को कहा है।साथ ही 21 नवंबर को विशेष अभियान के तहत वंचित लोगों का वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का निर्देश दिया गया। ज़िलाध्यक्ष श्री यादव ने आम लोगों से भी यह अपील की है कि वोटर लिस्ट में ऑनलाइन माध्यम से भी लोग नाम जुड़वाये।बैठक में मदन राय, ओम प्रकाश मुन्ना, मो. रफ़ी रिज़वी, लालबाबू सिंह, सुदेश्वर यादव, चंद्रभूषण यादव, विमल कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव, शिवप्रसन्न यादव, छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक रंजन, अमित कुमार ठाकुर, धनजित राय, देव यादव, सत्यदेव शर्मा, नंदा सिंह,राजेश राय, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.