आरा/मनीष

भोजपुर में गांधी शताब्दी वर्ष के तत्वाधान में सर्जना ट्रस्ट के द्वारा आयोजित समारोह के अन्तर्गत झांकी निकालकर महात्मा गांधी जहां जहां गए थे जमीर , धरहरा , जैन बाला विश्राम ,गांगी फिर बाल हिंदी पुस्तकालय वहां -वहां झांकी रैली के साथ भ्रमण कार्य सम्पन्न हुआ.जिसमें सर्जना अध्यक्ष संजीव कुमार व सदस्य गण उपस्थित रहे.महात्मा गांधी के रूप में बाल कलाकार श्रील ने काफी वाहवाही लूटी मौके पर बड़ी मठिया मोड़ पर श्री हनुमत संगीतालय के प्राचार्य बिजेंद्र मिश्र अपने छात्र-छात्राओं के साथ उनके स्वागत में मौजूद रहे.साथ ही नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम कुमार भी ट्रस्ट के सदस्यों व हस्त शिल्पी विभुति कुमारी और अनामिका कुमारी के साथ गांधी के स्वागत में बड़ी मठिया मोड़ पर उपस्थित मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published.