पटना(शाद हुसैन)कोरोना वायरस की इस महामारी में पिछले 56 दिनों से लगातार बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आज़ाद जरूरतमंदों का ख़्याल रख रहे हैं.आज उन्होंने ईद के मौक़े पर ग़रीबों में ईद किट बांटे.इस कार्य में जनता दल (यू०) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पटना महानगर अध्यक्ष मौलाना शकील अहमद हाशमी और उनकी पूरी टीम जी जान से जुटी है. श्री आज़ाद ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने में गरीब ,मजदूरों के बीच इस्तेमाल होने वाले जरूरी राशन भी वितरण किए गए और अब तक हर दिन वितरण किया जा रहा है .रमज़ान के आखिर में ईद उल फितर जो मुसलमानों का बड़ा त्योहार है,जिसमें मुसलमान एक जगह जमा होते हैं और ईद की नमाज़ अदा करके एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश करते हैं .

ऐसे मौके पर ईद की ख़ुशिया गरीबों के घर तक पहुंचाने की फिक्र में आज 300 परिवार को ईद कीट वितरण किया गया इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पटना महानगर अध्यक्ष मौलाना शकील अहमद हाशमी ने कहा कि ईद के दिन जो स्पेशल डिश होता है सेवई, दूध ,चीनी वगैरह आज गरीब परिवार में ईद किट वितरण करने के साथ-साथ इस महामारी में लगातार साफ -सफाई का पूरा ध्यान रखने वाले नगर निगम के कर्मचारियों को ईदी देकर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर सफदर हयात खान ,सिबतैन रजा अजीमाबादी ,नदीम अख्तर ,शहबाज अली उपस्थित थें.