बेगूसराय/कौनैन अली

जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, बेगूसराय द्वारा जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 20 सितंबर, 2021 से प्रारंभ हो रहे सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम के प्रति व्यापक जागरुकता लाने के उद्देश्य से आज कारगिल विजय भवन में प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर डॉ. अंजुम तुरियार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. शशि प्रभा, जिला वेक्टर जनित रोकथाम पदाधिकारी, डीपीएम शैलेश चंद्रा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, डीटीसी केयर इंडिया गुंजन गौरव, डीपीओ (वीएल) केयर इंडिया श्री कृष्णा कुमार भारती आदि मौजूद थे।

मिडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की तरह फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिये भी समाज के सभी वर्गों विशेष तौर पर मीडिया का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने मौजूद मीडियाकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि 20 सितंबर, 2021 से प्रारंभ हो रहे सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम के प्रति जागरूकता के साथ-साथ पाइलेरिया के संबंध में मौजूदा भ्रांतियों को भी दूर करने में अपना सकारात्मक योगदान करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम अपने प्रारंभ तिथि से अगले 14 कार्य दिवसों में संपन्न होगा तथा इस दौरान कुल 36,22,146 व्यक्तियों को निर्धारित दवाइयां खिलाई जाएगी।

इसके लिए सभी प्रखंडों के लिए कुल 36,22,146 एल्बेंडाजोल तथा 90,55,365 डीईसी टेबलेट उपलब्ध करा दी गई है। दवा खिलाने हेतु 2,897 दवा प्रशासक एवं 140 पर्यवेक्षकों का चयन एवं प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, एक सप्ताह पूर्व मां बनी महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को उसकी उम्र के अनुसार दवाइयां खिलाई जाएंगी। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा अभियान के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए केयर इंडिया एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन प्रस्तावित (MDA) कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली दवाइयों का अवश्य सेवन करें ताकि फाइलेरिया उन्मूलन मुक्त समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि दवा पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि, कुछ लोगों में दवा खाने से मामूली रिएक्शन जैसे उल्टी, खुजली व बुखार आदि हो सकता है लेकिन यह बेहद सामान्य बात है तथा ठीक होने के लिये किसी खास दवा की भी जरूरत नहीं पड़ती।वहीं फलेरिया से जिले में कुल 7022 लोग प्रभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.