बेगूसराय/कौनैन अली

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा 11 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन के लिए 14 पीठों का गठन किया गया है।पीठों के पीठासीन न्यायधीशों में राजकिशोर राय, अरुण कुमार ,हबीबुल्लाह, ठाकुर अमन कुमार ,बृजनाथ ,संदीप चेतन्य, रघुवीर प्रसाद ,अफजल आलम, राजीव कुमार ,नसीम नजर, किरण चतुर्वेदी, सतीश कुमार झा, अविनाश कुमार, संतोष कुमार ,रामचंद्र प्रसाद, सितेश कुमार शामिल हैं। 11पीठ व्यवहार न्यायालय बेगूसराय के लिए बनाया गया है। जबकि मंझौल अनुमंडल न्यायालय , बखरी अनुमंडल न्यायालय और तेघरा अनुमंडल न्यायालय में एक–एक पीठ का गठन किया गया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक अदालत से बैंक के ऋण संबंधी मामले ,परिवार न्यायालय से संबंधित भरण पोषण के मामले, दुर्घटना बीमा दावा संबंधित मामले सहित अन्य तरह के मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के विचार अनुसार समझौते के आधार पर किया जाता जाएगा।इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायधीश धीरेंद्र कुमार पांडेय ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.