कमला कान्त पांडेय/पटना

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे संशय के बादल छंटते दिखाई दे रहे हैं और लगभग यह तय हो गया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ललन सिंह को सौंपी जाएगी. इस बात की संभावना तब और बढ़ गई, जब आज ललन सिंह नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के नई दिल्ली आवास पर हुए बैठक में ललन सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाने को लेकर सहमति बन गई.
जहां लोकसभा संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को पार्टी के अध्यक्ष पद को सौंपने की तैयारी शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को लेकर भी पार्टी एक नाम पर सहमति बनती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए बिहार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह का नाम सामने आया है. अब सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.