आरा/मनीष

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा ने शनिवार को गडहनी प्रखंड के डायरिया प्रभावित पहरपुर गांव का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की तथा इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा ने बताया कि पहरपुर गांव में मात्र दो बच्चो की डायरिया से मौत हुई है.इसमें एक मौत पिछले शनिवार तथा दूसरी मौत सोमवार को हुई थी. अन्य चार की मौत विभिन्न बीमारियों जैसे निमोनिया, ग्लैंड टीवी, यूरिन ऑब्स्ट्रक्शन और बुखार से हुई है.उनकी मौत 15 से 30 दिन पूर्व हुई है.वर्तमान में गांव में डायरिया से पीडित दो मरीज हैं.फिलहाल अंजनी कुमारी और रिंकी कुमारी पिता गणेश राम दो ही डायरिया से पीड़ित हैं लेकिन स्थिति काबू में है.पहरपुर गांव में एक मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, दो आशा कार्यकर्ता दवा के साथ कार्यरत हैं.इस मौके पर एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अर्पणा झा भी मौजूद रही.

One thought on “आरा:पहरपुर गांव में मात्र दो बच्चो की डायरिया से मौत,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया दौरा”

Leave a Reply

Your email address will not be published.