पटना/डॉ अरुण कुमार मयंक

पटना भाजपा महानगर की एक दिवसीय जिला कार्यसमिति की संगठनात्मक बैठक रविवार को स्थानीय विश्वनाथ भगत सभागार में जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.बैठक की शुरुआत पूर्व मंत्री सह पटना साहिब विधायक नंद किशोर यादव,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री अमृता भूषण, प्रदेश मंत्री शीला प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष तथा बाढ़ के प्रभारी भाजपा सीताराम पांडेय ने मंगल दीप प्रज्वलित कर की.इस कार्यसमिति बैठक में आये भाजपा महानगर के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया.कोरोना नियामकों का पालन करते हुए वर्चुअल माध्यम से भी भाजपा पटना महानगर के पदाधिकारी इस बैठक में जुड़े थे.
अपने उद्घाटन भाषण में पूर्व पथ निर्माण मंत्री तथा पटना साहिब से भाजपा के वरिष्ठ विधायक नंद किशोर यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन आत्मीय संबध के आधार पर विकसित होता है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के कारण हमें गर्व की अनुभूति होती है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.प्रधानमंत्री मोदी के सात साल का कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा है लेकिन मोदी जी बहुत ही सहजता और कुशलतापूर्वक से सभी समस्याओं का समाधान करने में सफल रहे है.धारा 370 से लेकर राम मंदिर का मामला हो अथवा वैश्विक महामारी कोरोना का संकट, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने अद्भुत काम किया है.


श्री यादव ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी समस्या में भारत पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहा है, चाहे वो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की बात हो अथवा पूरे देश के अंदर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की बात हो या फिर देश के वैज्ञानिकों से संवाद कर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के निमित्त वैक्सीन बनाने की बात हो, आज भारत और मोदी जी के नेतृत्व की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है.विरोधी दल सिर्फ भ्रम फैला कर नकारात्मक राजनीति करते हैं.आगे कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मंडल में बूथ स्तर पर समीक्षात्मक बैठक करने की आवश्यकता है.
कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने भी कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया.प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और मंडल को सशक्तिकरण के ऊपर जोर देने की बात करते हुए सक्रिय मंडल सशक्त बूथ का मंत्र दिया.प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन की व्यवस्था करने के साथ ही भारत की 136 करोड़ की जनसंख्या के देश में अभी तक 37 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है.इतने बड़े पैमाने पर कोरोना का टीकाकरण का कार्य पूरे विश्व में अनूठा है और आज सम्पूर्ण विश्व में कोरोना टीकाकरण में भारत का पहला स्थान है.भारत सरकार इथनॉल के उत्पादन पर जोर देकर आने वाले वर्षों में पेट्रोल और डीजल के ऊपर निर्भरता कम करेगी.
इस कार्यसमिति बैठक को प्रदेश मंत्री अमृता भूषण, शीला प्रजापति, जिला प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम का संचालन विनय केशरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पंकज गुड्डू ने किया.
इस अवसर पर संजय पप्पू ,मनोज सिंह, शैलेन्द्र यादव, राजेश श्रीवास्तव, कुमार राघवेंद्र, सुनील भारती टिंकू, विकास मेहता, हेमेंद्र हेमू, जयराज निषाद, बजरंगी कुमार, किरण कुमारी, मीना देवी, करुणा विद्यार्थी, धर्मवीर पासवान, विमल कश्यप, पंकज गुड्डू, निशांत कुशवाहा एवं मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.