बेगूसराय(मो.कौनैन अली)राजस्थान के कोटा से रविवार को दोपहर में छात्रों को लेकर चली 22 बोगियों वाला स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन पर सोमवार की सुबह में पहुंच गई. ट्रेन में मिथिलांचल के 1200 छात्र-छात्राएं सवार थीं.छात्रों के आगमन को लेकर मेडिकल चेकअप को लेकर पर्याप्त प्रबंध किए गए थे. जंक्शन पर जांच में अधिक समय नहीं लगे, इसलिए 22 मेडिकल टीम को लगाया गया था. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा स्वयं मोनेटरिंग के लिए पहुंचे थे.