24 Oct 2025, Fri

दिल्ली,NCR ही नहीं बिहार के कई जिलों में पटाखों की वजह से ‘जहरीली’ हुई हवा

PATNA:

बिहार समेत पूरे देश में दिवाली धूमधाम से मनाई गई। पटाखों की गूंज और रंग-बिरंगी लाइट्स से हर चौक-चौराह जगमगा उठा, लेकिन दिवाली पर हुई आतिशबाजी की वजह से प्रदेश की हवा काफी दूषित हो गई। वायू प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है

शुक्रवार (01 नवंबर) की सुबह 6.30 बजे के रिकॉर्ड के अनुसार, हाजीपुर में AQI का स्तर सबसे अधिक देखा गया.यह स्थिति लोगों की सेहत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के प्रदूषण से सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

हाजीपुर में हवा बेहद खतरनाक के लेवल को पार कर गई.यहां का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लेवल 303 रहा.वहीं अररिया, पूर्णिया, पटना में भी हवा काफी खतरनाक हो गई है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में पटाखे बैन होने के बाद भी आतिशबाजी हुई

By admin