मसौढ़ी (अरुण कुमार)पांडव सेना सरगना और अंडरवर्ल्ड माफिया संजय सिंह को अपराधियों ने आज शाम गोली मार दी.नदवां बाजार में एन.एच-83 पर सब्जी बाजार के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.इसके बाद नदवां बाजार बंद हो गया है और लोग अंजाने ख़ौफ़ से सहम गये हैं.ज़ख़्मी हालत में संजय सिंह को पीएमसीएच रेफर किया गया है. लॉकडाउन में संजय सिंह अपने घर नीमा गांव रह रहे थें.सब्जी खरीदने नदवां बाजार पहुचें थे कि पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड गोलियां चलाई गोली लगने से संजय सिंह वहीं गिर पड़ें.बाज़ार में भगदड़ मच गयी.धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गयीं.घटना को अंजाम देकर अपराधी पश्चिम की ओर निकल भागे.मौके पर धनरुआ और मसौढ़ी थाने की पुलिस पहुंच छानबीन शुरू कर दी है.