बिहारशरीफ/डॉ अरुण कुमार मयंक

कई माह के इंतजार के बाद नालंदा को नए डीईओ मिल गए.नए डीईओ केशव प्रसाद ने शनिवार को अपने पद पर योगदान दिया तथा प्रभारी डीईओ अरुण कुमार से पद भार ग्रहण किया.इनके आने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों व शिक्षकों में काफी खुशी है.खुशी की खास वजह यह है कि नए डीईओ केशव प्रसाद का नालंदा से पुराना रिश्ता रहा है.इनके आने से शिक्षकों को कई लंबित समस्याओं से निजात मिलेगी तथा कार्यालय में सुचारू रूप में विभागीय कार्यों का संपादन होने की उम्मीद जताई जा रही है.


केशव प्रसाद वर्ष 1995 में हरनौत बीईओ के पद पर तैनात थे.इसके अलावा वे चंडी, नगरनौसा, हिलसा व अन्य प्रखंडों के प्रभारी बीईओ रह चुके हैं.नूरसराय में एरिया अफसर व अन्य पदों पर काम कर चुके हैं.यहां के बाद उन्हें स्पीड का सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी बनाकर दानापुर भेज दिया गया.कई वर्षों तक अन्य जिलों में रहने के बाद वे एक बार फिर वर्ष 2013 में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ बनाकर नालंदा भेजे गए। यहां आने से पूर्व ये रोहतास में डीपीओ के पद पर थे.
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव सुजीत कुमार, राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, जिला सचिव दिलीप कुमार व संयुक्त सचिव विवेकानंद सविता ने नए डीईओ को बधाई दी है.इन शिक्षक नेताओं ने आशा व्यक्त की है कि इनके नेतृत्व क्षमता, कार्यकुशलता व प्रशासनिक क्षमता से शिक्षकों के हित में विभागीय निर्णय लिए जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.