•अस्थायी रुप से धरना स्थगित
•होली बाद फिर परवान चढ़ेगा आंदोलन
पटना(ज़ैब ग़ज़ाली)नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ सब्ज़ीबाग में अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से अस्थायी रुप से स्थगित कर दिया गया है.अब यह आंदोलन होली मनाने के बाद पुनः शुरू होगा.इस संबंधित सब्ज़ीबाग में बैनर टांग दिये गये हैं.जिसमें आयोजकों की ओर से होली की महत्ता और एकता-भाईचारा का ज़िक्र किया गया है.कहा गया है कि होली के महान पर्व और दुकानदार भाईयों का ख़्याल रखते हुए फ़िलहाल धरना स्थगित रहेगा.इस दर्मियान हम सब मिलकर होली मनायेंगे और होली बाद फिर आंदोलन तेज़ करेंगे.दिलचस्प बात यह है कि धरनास्थल के पास ही अगजा जलाया गया.होलिका दहन में हिंदू-मुसलमान दोनों शामिल हुए और गले मिल कर एक दूसरे को होली की बधाई दी.शुभकामना देने वालों में नागरिकता क़ानून का प्रतिरोध कर रहे आंदोलनकारी भी शामिल रहे.मालूम हो कि सब्ज़ीबाग 58 दिनों से आंदोलन का केंद्र बना हुआ है.इसे बिहार का शाहीनबाग कहा जा रहा है.जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार से लेकर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण,शायर इमरान प्रतापगढ़ी,पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा.शकील अहमद ,प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव,माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई नामचीन हस्तियां इस जगह धरना को संबोधित कर चुके हैं.बीती रात यहां का नज़ारा ही बदला था.हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा था सब्ज़ीबाग.यही भारत की ख़ूबसूरती है.जब आंदोलन की जरूरत पड़ी तो आंदोलन और जब एकता की बात आयी तो वहीं पर अगजा भी जला.आयोजकों का कहना है कि होलिका दहन की तपीस से आंदोलन फिर परवान चढ़ेगा.