पटना में धनतेरस और दिवाली पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

PATNA:

पटना में धनतेरस और दिवाली पर ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.बाजारों में लोगों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.कमर्शियल गाड़ियों का रूट डायवर्ट रहेगा। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, मरीज वाहन को इससे छूट दी गई है। मंगलवार और बुधवार के लिए रूट में बदलाव किया गया है.

मछुआटोली, बारी पथ से बाकरगंज की ओर आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.जिन्हें मछुआटोली से पश्चिम वारी पथ, बाकरगंज की ओर जाना होगा.वो दिनकर गोलंबर होकर जा सकेंगे.

दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक दिनकर गोलंबर से दोनों तरफ(साहित्य सम्मेलन, नाला रोड) की ओर मालवाहक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.

बाकरगंज से पूरब दिशा मछुआटोली की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

कदमकुआं मोड़ से चुड़ी मार्केट और ठाकुरबाड़ी मोड़ के तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

कोई भी कमर्शियल गाड़ियां बुद्धमूर्ति गोलंबर से नाला रोड़ की तरफ नहीं आएंगे। बुद्धमूर्ति गोलंबर से पश्चिमी लोहानीपुर होते हुए राजेन्द्र नगर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा

  • Related Posts

    मणिपुर में जदयू बैकफ़ुट पर,पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी फिर फैसला पलटा

    MANTHAN DESK नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लिया था.पार्टी हाईकमान ने घंटेभर के अंदर ना सिर्फ…

    राहुल गांधी और फ़र्ज़ी जातीय गणना का सच. . . मुस्लिम कलाल

    SERAJ ANWAR कल यानी शनिवार को प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना दौरे पर ऐसी बात कह दी है जिससे बिहार में हुए जाति आधारित गणना पर गम्भीर…