MANTHAN TODAY DESK
PATNA:पटना में बुधवार की सुबह कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का एनकाउंटर कर दिया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि रोशन फुलवारी शरीफ इलाके में छिपा है.गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामदगी के दौरान उसने भागने की कोशिश की.जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी.
कई आपराधिक मामले दर्ज
रोशन शर्मा से जुड़े कई आपराधिक मामले जहानाबाद और पटना के थानों में दर्ज थे. बुधवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी रोड में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी. पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश में उसने हथियार छीनने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. फिलहाल, घायल अपराधी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता को स्वीकारा
रोशन शर्मा अंतरराज्यीय कई आपराधिक घटनाओं में वांछित है.इसके विरुद्ध बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई मामले दर्ज हैं.रोशन शर्मा 2004 से ही सक्रिय रहा है.पटना जिला अंतर्गत कई चर्चित घटनाओं में वांछित रहा है.बस स्टैंड में हुई फायरिंग और कृपाशंकर हत्याकांड में भी शामिल रहा है.उसने पूछताछ में कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.