
MANTHAN DESK
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लिया था.पार्टी हाईकमान ने घंटेभर के अंदर ना सिर्फ उनके फैसले को पलट दिया, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष विरेन सिंह को पद से भी हटा दिया
बुधवार को शाम साढ़े 4 बजे जदयू के मणिपुर के अध्यक्ष ने समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था.कुछ ही देर बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद मीडिया के सामने आए और समर्थन वापसी का खंडन किया.उन्होंने कहा- ‘NDA को हमारा समर्थन जारी रहेगा’.
दरअसल, मणिपुर में करीब तीन साल पहले विधानसभा चुनाव हुए थे. उसमें जदयू के 6 विधायक चुनाव जीत कर आये थे. कुछ महीने बाद बीजेपी ने जदयू में सेंधमारी करते हुए उसके पांच विधायकों को अपने साथ मिला लिया था. दिलचस्प बात ये थी कि उस समय बिहार में जदयू और बीजेपी का गठबंधन था, फिर भी बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी को तोड़ दिया था.
साल 2022 में हुए चुनाव में भाजपा ने 60 में से 32 सीटें जीती थीं.तीन निर्दलीय विधायकों का भी सरकार को समर्थन है.सरकार चलाने के लिए बीजेपी को जदयू के समर्थन की जरूरत नहीं है.