पटना में JPC की मीटिंग शनिवार को,डॉ.जावेद पहुंचे,ओवैसी भी आ रहे,मुस्लिम इदारों को अभी तक सूचना नहीं

MANTHAN DESK

वक़्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति(JPC)का बिहार दौरा 18 जनवरी को है.इस दिन समिति बैठक करेगी,लोगों से राय लेगी.मगर राय किससे लेगी?विधिवत रूप से सम्बंधित संस्थानों,प्रमुख लोगों अभी तक कोई ख़बर नहीं है.बिहार राज्य सुन्नी वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इरशादुल्लाह ने समय मंथन को बताया कि इनफ़ॉर्मल सूचना है यानी आइए तो ठीक,नहीं आइये तो ठीक.उन्होंने बताया कि बोर्ड ने रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंप दिया है.

JPC की मीटिंग को लेकर मुस्लिम संस्थानों में ऊहापोह की स्तिथि है.कांग्रेस के क़द्दावर नेता आज़मी बारी का कहना है कि जब वक़्फ से सम्बंधित संस्थानों,प्रमुख शख़्सितों को ख़बर ही नहीं दी गयी है तो JPC मिलेगी किससे?


बहरहाल,JPC के सदस्यों का पटना आगमन शुरू हो गया है.कांग्रेस नेता अरशद अब्बास आज़ाद ने बताया कि JPC सदस्य किशनगंज के सांसद डॉ.मोहम्मद जावेद पटना पहुंच गये हैं.AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख़्तरुल ईमान के मुताबिक़ JPC के अहम सदस्य और AIMIM प्रमुख सांसद असद उद्दीन ओवैसी के आने की सूचना है,मीटिंग में शामिल होने वह भी बिहार आ रहे हैं.

  • Related Posts

    मज़हबी पेशवा और सियासी रहबर अलग होना चाहिए;अशफाक़ रहमान ने उठाया गम्भीर सवाल

    PATNA/MANTHAN Today राजनीति और धर्म दो अलग विषय है.धर्म और राजनीति के घालमेल ने समाज को दूषित कर दिया है.दोनों का कार्यक्षेत्र अलग है.धर्मगुरु की अलग ज़िम्मेदारी है और राजनीतिक…

    पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग:दुष्यंत मिश्रा की मौत,इरशाद आलम घायल

    MANTHAN DESK पटना में अपराधियों ने जंगल राज का जलवा दिखाते हुए एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भूनकर मार दिया. यात्रियों से भरी बस में ड्राइवर की हत्या…