
MANTHAN DESK
•सैफ अली खान पर 6 बार किया गया चाकू से हमला, ढाई घंटे तक चली सर्जरी
•मुंबई बीजेपी नेता राम कदम ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर कहा, ‘पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना आगे न हों. पुलिस इसे सुनिश्चत करें.’
•पुलिस सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को पूछताछ के लिए ले गई है. तीनों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.हमला उनके घर में घुसे शख्स ने किया.गंभीर हालत में सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के मुताबिक, देर रात सैफ के घर में एक अज्ञात शख्स घुसा.उसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया.हमले में सैफ अली खान को चोट आई है.उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है
सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा. इसके बाद सैफ और उस घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए. उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है.मामले की जांच अभी जारी है.
हमले के वक्त परिवार के बाकी मेंबर्स कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. मगर करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर संग पार्टी की थी. तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया था. करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-शेयर किया है. हालांकि सैफ पर हमले के वक्त करीना अपनी गर्ल गैंग संग थीं या घर पहुंच चुकी थीं, इसे लेकर कंफर्मेशन नहीं मिली है.