‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’…पटना में राजद ने लगाया पोस्टर

PATNA:

उप चुनाव खत्म होते ही अब एक बार फिर बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है.योगी को जवाब देती राजद की इस राजनीति से फिर माहौल गरमा गया है.पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं.पोस्टर में लिखा है- ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे.’

पूर्व विधायक और राजद नेता एवं पार्टी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगवाया है.पोस्टर के जरिए नरेन्द्र मोदी के शासनकाल पर सवाल उठाया गया है.बीजेपी पर जनता का सुख-चैन, रोजगार, देश की शांति को खत्म करने का आरोप लगाया गया है.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटोगे तो कटोगे का स्लोगन चलाया है.वह हिन्दू एकता की बात करते हैं.उनके नारे को बिहार में भी प्रचारित किया जा रहा है.केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी.अब भाजपा की इस विभाजनकारी नारों के जवाब में राजद ने यह पोस्टर लगाया है.

  • Related Posts

    वक्फ बिल पर रिपोर्ट पेश करेगी JPC? रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज JPC की बैठक

    वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 21 नवम्बर…

    सीतामढ़ी:कार ओवरटेक कर मुखिया को छलनी कर दिया

    PATNA सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोलियों से भून कर हत्या कर दी.बदमाशों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है.वो अपने…