‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’…पटना में राजद ने लगाया पोस्टर

PATNA:

उप चुनाव खत्म होते ही अब एक बार फिर बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है.योगी को जवाब देती राजद की इस राजनीति से फिर माहौल गरमा गया है.पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं.पोस्टर में लिखा है- ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे.’

पूर्व विधायक और राजद नेता एवं पार्टी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगवाया है.पोस्टर के जरिए नरेन्द्र मोदी के शासनकाल पर सवाल उठाया गया है.बीजेपी पर जनता का सुख-चैन, रोजगार, देश की शांति को खत्म करने का आरोप लगाया गया है.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटोगे तो कटोगे का स्लोगन चलाया है.वह हिन्दू एकता की बात करते हैं.उनके नारे को बिहार में भी प्रचारित किया जा रहा है.केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी.अब भाजपा की इस विभाजनकारी नारों के जवाब में राजद ने यह पोस्टर लगाया है.

  • Related Posts

    मज़हबी पेशवा और सियासी रहबर अलग होना चाहिए;अशफाक़ रहमान ने उठाया गम्भीर सवाल

    PATNA/MANTHAN Today राजनीति और धर्म दो अलग विषय है.धर्म और राजनीति के घालमेल ने समाज को दूषित कर दिया है.दोनों का कार्यक्षेत्र अलग है.धर्मगुरु की अलग ज़िम्मेदारी है और राजनीतिक…

    पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग:दुष्यंत मिश्रा की मौत,इरशाद आलम घायल

    MANTHAN DESK पटना में अपराधियों ने जंगल राज का जलवा दिखाते हुए एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भूनकर मार दिया. यात्रियों से भरी बस में ड्राइवर की हत्या…