PATNA
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति पर विपक्षी सदस्यों के दबाव के बाद, 12 से 14 नवम्बर तक कोलकाता, पटना और लखनऊ की अध्ययन यात्रा का शेष भाग स्थगित कर दिया गया है.मालूम हो कि कल शाम JPC को कोलकाता से पटना आना था.
यहां अलग-अलग लोगों से राय लेनी थी.मगर कर्नाटक दौरा के बाद विवाद इतना उत्पन्न हो गया कि JPC को अपना आगे का दौरा स्थगित करना पड़ा है.गौहाटी में मात्र पांच सदस्य ही पहुंच पाये थे और कोरम पूरा नहीं हो सका था.विपक्ष ने पांच राज्यों के दौरा का बहिष्कार करने का ऐलान पहले ही कर रखा था.