सीपी ठाकुर के दामाद पूर्व IAS शिशिर सिन्हा बने बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति

PATNA:

भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी शिशिर सिन्हा (1982 बैच) को बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के आदेश पर खेल विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.

शिशिर सिन्हा भाजपा के राज्यसभा सांसद रहे सीपी ठाकुर के दामाद हैं.सेवानिवृति के बाद उन्हें यह तीसरी पोस्टिंग मिली है.वह सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं.सेवा के दौरान बिहार के विकास आयुक्त पद पर रहे हैं.

साल 2018 में उन्होंने रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले वीआरएस ले लिया था.इसके बाद उन्हें पहले बीपीएससी का चेयरमैन बनाया गया.फिर बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी अथॉरिटी के चेयरमैन रहे.अब नवनिर्मित खेल विश्वविद्यालय संभालेंगे.

  • Related Posts

    लालू के क़रीबी विधायक ने सुबह-सुबह किया सरेंडर,रीतलाल पर बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप

    MANTHAN TODAY लालू के क़रीबी विधायक रीतलाल यादव ने सुबह-सुबह सरेंडर कर दिया.राजद विधायक पर बिल्डर से रंगदारी मांगने, धमकाने का आरोप है.रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर…

    रणनीतिकार की निकल गयी हेकड़ी,उल्टी हो गयीं सब तदबीरें. . .

    SERAJ ANWAR/MANTHAN TODAY उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम कियादेखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया मीर तक़ी मीर का यह मशहूर शेर है.प्रशान्त किशोर…