उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ संपन्न,घाटों पर उमड़ी भीड़,महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत

PATNA:

तमिलनाडू के रहनेवाले गया के डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने भी बिहार में परिवार के साथ छठ व्रत मनाया.इस दौरान डीएम सिर पर दउरा उठाए नंगे पांव जाते हुए दिखे, वहीं उनकी पत्नी ने माथे पर लंबा सिंदूर का टीका और कलश लिए दिखी.गया ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.शीतल प्रसाद यादव ने भी अपनी पत्नी के साथ उगते सूरज को अर्घ्य दे कर चार दिवसीय छठ का समापन किया.

उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया. छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी. राजधानी पटना के बांस घाट, कच्ची तालाब, पंच शिव मंदिर तालाब, माणिक चंद तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले.

पटना समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, बेगूसराय, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, मधुबनी समेत अन्य जिलों में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए. रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये. उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया. इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था.

  • Related Posts

    मज़हबी पेशवा और सियासी रहबर अलग होना चाहिए;अशफाक़ रहमान ने उठाया गम्भीर सवाल

    PATNA/MANTHAN Today राजनीति और धर्म दो अलग विषय है.धर्म और राजनीति के घालमेल ने समाज को दूषित कर दिया है.दोनों का कार्यक्षेत्र अलग है.धर्मगुरु की अलग ज़िम्मेदारी है और राजनीतिक…

    पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग:दुष्यंत मिश्रा की मौत,इरशाद आलम घायल

    MANTHAN DESK पटना में अपराधियों ने जंगल राज का जलवा दिखाते हुए एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भूनकर मार दिया. यात्रियों से भरी बस में ड्राइवर की हत्या…