उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ संपन्न,घाटों पर उमड़ी भीड़,महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत

PATNA:

तमिलनाडू के रहनेवाले गया के डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने भी बिहार में परिवार के साथ छठ व्रत मनाया.इस दौरान डीएम सिर पर दउरा उठाए नंगे पांव जाते हुए दिखे, वहीं उनकी पत्नी ने माथे पर लंबा सिंदूर का टीका और कलश लिए दिखी.गया ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.शीतल प्रसाद यादव ने भी अपनी पत्नी के साथ उगते सूरज को अर्घ्य दे कर चार दिवसीय छठ का समापन किया.

उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया. छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी. राजधानी पटना के बांस घाट, कच्ची तालाब, पंच शिव मंदिर तालाब, माणिक चंद तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले.

पटना समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, बेगूसराय, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, मधुबनी समेत अन्य जिलों में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए. रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये. उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया. इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था.

  • Related Posts

    नरकटियागंज में उमैर खान दिखायेंगे अपनी सियासी ताक़त,पटना में नागमणि का शक्ति परीक्षण

    SERAJ ANWAR बिहार में आज सियासत का सुपर संडे है.कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार आमद से पूर्व रविवार यानी आज शक्ति परीक्षण का दिन है.मुस्लिम नेता के बतौर उमैर…

    वक़्फ संशोधन विधेयक:14 बदलाव?पढ़ें यहां. . .

    SERAJ ANWAR वक्फ को लेकर बनाई गई संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी)की बैठक में तय हो गया है कि लोकसभा में पेश किया गया वक्फ बिल अब एक नए स्वरूप…