PATNA:
वक़्फ संशोधन बिल पर लोगों की राय जानने जेपीसी 12 नवम्बर की शाम को पहुंच रही बिहार,13 को बिहार सरकार के नुमाइंदों,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,क़ानून महकमा,शिया-सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड,अल्पसंख्यक आयोग के ज़िम्मेदार से मिल वक़्फ़ संशोधन बिल पर राय जानेगी.
इस दौरान बार काउंसिल,अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि और दीगर स्टेक होल्डर्स से भी वक़्फ़ पर बातचीत होगी.कांग्रेस नेता बारी आज़मी ने कहा है कि वक़्फ़ बिल एक बहुत ही ख़तरनाक बिल है.जेपीसी से मुलाक़ात के दौरान सिर्फ बिल की ख़ामियों पर राय रखें और इसका कड़ा विरोध करें