पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट,पुलिस का दावा- लॉरेंस से कोई लेना-देना नहीं

NEWDELHI:

सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से आरोपी मनीष पांडे को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाइल और वह सिम भी बरामद हुआ है जिस मोबाइल और सिम से दुबई के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी गई थी. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मनीष पांडे ने दुबई के 97 कोड वाले नंबर से फोन किया था और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि जिस मोबाइल से और जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है .
पूछताछ में मनीष पांडे ने कहा कि वह पहले से भी पप्पू यादव के लोगों के संपर्क में रहा है . पहले भी वह इस तरह के धंधे में संलिप्त रहा है. एसपी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब उसने पप्पू यादव का ट्वीट देखा तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उसने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी. इस बाबत सांसद ने पूर्व में भी सूचना दी थी. पर आज आवेदन भी दिया था. इस सूचना के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान की गई और दिल्ली निवासी आरोपी मनीष पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

  • Related Posts

    वक्फ बिल पर रिपोर्ट पेश करेगी JPC? रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज JPC की बैठक

    वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 21 नवम्बर…

    सीतामढ़ी:कार ओवरटेक कर मुखिया को छलनी कर दिया

    PATNA सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोलियों से भून कर हत्या कर दी.बदमाशों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है.वो अपने…