NEWDELHI:
सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से आरोपी मनीष पांडे को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाइल और वह सिम भी बरामद हुआ है जिस मोबाइल और सिम से दुबई के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी गई थी. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मनीष पांडे ने दुबई के 97 कोड वाले नंबर से फोन किया था और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि जिस मोबाइल से और जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है .
पूछताछ में मनीष पांडे ने कहा कि वह पहले से भी पप्पू यादव के लोगों के संपर्क में रहा है . पहले भी वह इस तरह के धंधे में संलिप्त रहा है. एसपी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब उसने पप्पू यादव का ट्वीट देखा तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उसने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी. इस बाबत सांसद ने पूर्व में भी सूचना दी थी. पर आज आवेदन भी दिया था. इस सूचना के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान की गई और दिल्ली निवासी आरोपी मनीष पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.