पटना में ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, एकता भवन के बैरक में मिली लाश

PATNA:

घटनास्थल पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम मौजूद है. मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है. जो पुलिस लाइन में तैनात थे.

घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.अजीत के पिता विनोद सिंह ने कहा कि मेरा बेटा दीपावली पर घर आना चाहता था, लेकिन छुट्टी नहीं मिली.दीपावली की शाम बेटे का फोन आया था.मैंने कहा कि तुम घर आ जाओ.छुट्टी नहीं मिलने का हवाला देकर कहा कि अभी पर्व का समय है.विभाग से छुट्टी नहीं मिलेगा.छठ में प्रयास करेंगे.कहा था कि सब कुछ ठीक है आप लोग अच्छे से दीपावली मनाइए.बच्चों का ख्याल रखिएगा.मुझे विश्वास नहीं है कि उसने खुद को गोली मारी है

  • Related Posts

    वक्फ बिल पर रिपोर्ट पेश करेगी JPC? रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज JPC की बैठक

    वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 21 नवम्बर…

    सीतामढ़ी:कार ओवरटेक कर मुखिया को छलनी कर दिया

    PATNA सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोलियों से भून कर हत्या कर दी.बदमाशों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है.वो अपने…