
PATNA:
करीब डेढ़ साल में ही रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) का भाजपा से मोहभंग हो गया है.बताया जा रहा है कि उन्होंने ये दिन इसलिए चुना है, क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती इसी दिन है.पटेल गुजरात के लेवा पाटीदार जाति से आते हैं, जिसे बिहार में कुर्मी कहा जाता है
आरसीपी के नई पार्टी बनाने की घोषणा से राजनीतिक गलियारों में नफा-नुकसान का आकलन हो रहा है.कुछ जानकार आरसीपी के इस कदम से नीतीश कुमार के नुकसान की बातें कह रहे हैं.वहीं, कुछ इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं.नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह दोनों की जाति कुर्मी है.दोनों का गृह क्षेत्र नालंदा है.