पटना मेट्रो में बड़ा हादसा,3 मजदूरों की टनल में मौत

PATNA:

देर रात पटना में बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें पटना मेट्रो के कार्यस्थल पर टनल निर्माण के दौरान हाइड्रॉलिक क्रेन का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

एनआईटी मोड़ पर एग्जिट पॉइंट के पास मेट्रो टनल में हुए हादसे में पहले एक मजदूर की मौत हो गई. दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया है. कहा जा रहा है तीनों मजदूरों पर ब्रेक फेल होने की वजह से लोको पिक-अप चढ़ गया था. स्थानीय लोगों का दावा है कि हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई है

हादसा के बाद जुटी भीड़

पटना मेट्रो के टनल में निर्माण कार्य के दौरान सामान लेने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लोको का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.मरने वालों में मनोज ,विजय ,श्यामबाबू नाम के शख्स शामिल है.बता दें कि मरने वाले में एक लोको पायलट है, जो उड़ीसा का रहने वाला है.रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे.तभी किसी वजह से लोको का ब्रेक फेल हो गया.

  • Related Posts

    वक़्फ संशोधन विधेयक:14 बदलाव?पढ़ें यहां. . .

    SERAJ ANWAR वक्फ को लेकर बनाई गई संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी)की बैठक में तय हो गया है कि लोकसभा में पेश किया गया वक्फ बिल अब एक नए स्वरूप…

    मणिपुर में जदयू बैकफ़ुट पर,पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापसी फिर फैसला पलटा

    MANTHAN DESK नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लिया था.पार्टी हाईकमान ने घंटेभर के अंदर ना सिर्फ…